जेएनएन, लखनऊ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देर रात राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की तारीखों की घोषणा कर दी है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार नौ दिसंबर को परीक्षा कराई जाएगी। इसके साथ ही सीबीएसई ने सीटीईटी आवेदन की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है, अब 30 अगस्त दोपहर 3.30 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।
इससे पहले आवेदन प्रक्रिया तय वक्त से पहले बंद किए जाने पर अभ्यर्थी नीलेश, मंजुल, जयश्री, मंगल ने रोष जताया। इस संदर्भ में उन्होंने बताया 20 अगस्त को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीएसई को निर्देशित किया कि प्रस्तावित सीटेट परीक्षा में बीएड पास अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए। इस पर सीबीएसई ने संशोधित अधिसूचना जारी करनी के लिए तीन दिन की मोहलत मांगी। 23 अगस्त को सीबीएसई ने बीएड अभ्यर्थियों के लिए संशोधित अधिसूचना जारी की। मगर 27 अगस्त को शाम पांच बजे ही आवेदन प्रक्रिया का पहला व दूसरा चरण बंद कर दिया। अभ्यर्थियों ने महज तीन दिन में ही आवेदन प्रक्रिया को बंद करने को गलत ठहराते हुए पुन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। मामले पर सीबीएसई के सिटी कॉआर्डिनेटर जावेद आलम का कहना है कि इस संबंध में जानकारी नहीं है।